बेगुं: बेगू उपखंड क्षेत्र के नरसिंहपुरा में 151 गांवों से पहुंची प्रभात फेरियों का ग्रामीणों ने किया स्वागत
बेग उपखंड क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में एक साथ आई 151 गांव से आई प्रभात फेरिया का ग्रामीणों के द्वारा किया गया भव्य स्वागत रविवार शाम 4:00 बजे मेरी जानकारी। नंदवाई पंचायत के नरसिंहपुर गांव में रविवार को 151 गांव से एक साथ आई प्रभात फेरियो से गांव का माहौल भक्ति मय में हो गया। प्रभात फेरी में आने वाली महिलाओं पुरुषों का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।