फुलवरिया: मजीरवा कला के पास वाहन जांच में टेंपो से विदेशी शराब बरामद, टेंपो चालक गिरफ्तार
फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला के समीप मुख्यपथ पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक टेंपो के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टेंपो सहीत रखे शराब को जब्त कर थाने लाई। जब्त विदेशी शराब की मात्रा 93 लीटर के आसपास बताई जा रही है। जो उत्तरप्रदेश से छुपाकर लाया जा रहा था। मामले में पूछताछ जारी है।