शुक्रवार सुबह से रादौर क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड में इजाफा हो गया और जनजीवन प्रभावित रहा। कोहरे के कारण वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं छोटे बच्चों को भी स्कूल जाने में दिक्कत झेलनी पड़ीं। घने कोहरे का असर बाजार पर भी देखने को मिला। सुबह के समय मार्किट पूरी तरह सुनसान नजर आई। स्थानीय दुकानदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कोहरे के चलते व्यापार प्रभावित हो रहा है।