घोड़ाडोंगरी: लाडली बहनों के खाते में पहुँचे ₹1500, विधायक गंगा उइके ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
शुक्रवार दोपहर 2 बजे घोड़ाडोंगरी की विधायक गंगा उइके ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह जनता से किए वादों को निभाने में विश्वास रखती है। उन्होंने बताया कि पहले लाडली बहनों को 1250 रुपये की सहायता राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। वही विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।