नए वर्ष का आनंद लेने और नव वर्ष के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट और झरनो के किनारे लोगों ने खूब आनंद लिया। कान्हाचट्टी के तमासिन झरना में हजारों लोगों ने पहुंचकर पिकनिक का खूब आनंद उठाया। सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जनार्दन पासवान ने भी तमासिन झरना की वादियों को निहारा और लजीज भोजन का लुफ्त उठाया। सांसद ने कहा कि तमासिन झरना अद्वतीय है जिसकी वादियों को निहारन