माथाना क्षेत्र के सोलाया गांव में उसे वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब चलती पिकअप में अचानक आग लग गई लेकिन मारोठ थाने के कांस्टेबल विक्रम मीणा छुट्टी पर होने के बावजूद अपनी मानवता का परिचय देते हुए पिकअप चालक के लिए फरिश्ता बनकर आये। पिकअप में आग लगने के बाद लोगों ने एवं कांस्टेबल ने पानी की सहायता से आग पर काबू पाया।