जुझार नगर थाना क्षेत्र के ज्योराहा केल नदी के पास अन्न दूत ट्रक और वेगनर कार के बीच शनिवार की शाम 7:30 बजे जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में वेगनर कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में बताए जा रहे हैं। सूचना पर डायल 112 लवकुश नगर व जुझार नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।