28 दिसंबर को ट्रैक मेंटेनर प्रकाश रेलवे लाइन पर पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान बीना कुरवाई कैथोरा क्षेत्र में रेल की बेल्ट में क्रैक पाया गया था। उन्होंने तत्काल सतर्कता बरतते हुए ट्रैक को सुरक्षित किया और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर समय रहते एक संभावित गंभीर दुर्घटना को टाल दिया। कर्मचारी की इस उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया।