गन्नौर शहर में आवारा पशुओं की समस्या एक बार फिर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। वार्ड-10 में सोमवार को दो आवारा बैलों के आपस में भिड़ने के दौरान एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान प्रेमलता के रूप में हुई है। घटना के समय प्रेमलता गली में मौजूद थी। अचानक दो बैल आपस में लड़ने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।