सरदारशहर: बंधनाऊ गांव के पास जीप और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, बाइक सवार एक की मौत, दो गंभीर घायल, एक को किया रेफर
भादासर दिखणादा निवासी 25 वर्षीय कानाराम पुत्र चंदूराम नायक, 26 वर्षीय राजूराम पुत्र पूर्णाराम नायक, और 25 वर्षीय चौरुराम पुत्र पूर्णाराम नायक बाइक पर सवार होकर गांव बंधनाऊ की तरफ आ रहे थे कि गांव बंधनाऊ के पास सामने से आ रही जीप से बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक चौरुराम नायक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल