जगाधरी: असल निवासी को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने टिकट रद्द कराकर ठगा
कंचन साहनी ने बताया कि उसके रिश्तेदार में मोहाली का एजेंट से उसकी मुलाकात कराई थी। जिसे विदेश भेजने के नाम पर ₹1,40,000 रुपए में सौदा हुआ ₹70,000 पर उसने ले लिए। यहां तक के उसकी टिकट भी दे दी मगर जब जाने का समय आया तो 6 दिन पहले उसकी टिकट को कैंसिल कर दिया। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।