रसूलाबाद क्षेत्र के बरिगाें से टेंट का सामान लादकर1 ट्रैक्टर कटरा गोपालपुर की ओर जा रहा था।रसूलाबाद बिल्हौर मार्ग स्थित गोपालपुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उस समय ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे,जिनमें से कटरा निवासी एक युवक घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को chc ककवन भेजा।