रनिया थाना क्षेत्र के डिगरी बडका टोली गांव में 60 वर्ष से नान्हू मुंडा नामक व्यक्ति पेड़ से गिरकर घायल हो गया.घटना बुधवार 17 दिसंबर को सुबह 9:00 के आसपास की बताई गई. घटना के बाद घायल को रेफरल अस्पताल तोरपा 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए लाया गया. घायल नान्हू को कमर और रीड की हड्डी में गंभीर चोट लगा है घायल का उपचार चिकित्सकों के देखरेख में किया जा रहा है.पूर