आगर: आगर के स्वास्थ्य मंदिर सेवा भारती में धन्वंतरि पूजन का आयोजन, भगवान धन्वंतरी और कामधेनु का पूजन किया गया
जिला मुख्यालय पर आज बुधवार को सेवा भारती सेवा न्यास के संचालित भाग्यवंती देवी सरदारमल भंडारी स्वास्थ्य मंदिर प्राकृतिक चिकित्सा और योग केंद्र में भगवान धन्वंतरी और कामधेनु का पूजन किया इसके साथ ही आयुर्वेद के महत्व और इसके सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया गया।