धुमाकोट: चमाड़ा गांव में माता मूर्ति की विधिवत की गई प्राण प्रतिष्ठा, विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
रविवार को चमाड़ा गांव में नवनिर्मित मन्दिर में मातामूर्ति की विधिवत तीन दिवसीय पूजा अनुष्ठान के साथ की गई प्राण प्रतिष्ठा l जिसके बाद एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया l इस दौरान सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में शिरकत की तथा माता का आशीर्वाद ग्रहण किया एवं भंडारा रूपी प्रसाद ग्रहण कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की l