कांसाबेल: किलकिला क्षेत्र में 14 जंगली हाथियों का दल पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत
कापू वन परिक्षेत्र से जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र क्षेत्र में 14 हाथियों का दल प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुरुवार की रात 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार, इस दल में तीन शावक भी शामिल है। हाथियों ने जंगल में घास चर रहे मवेशियों पर अचानक हमला कर दिया, हालांकि मवेशियों ने भागकर अपनी जान बचा ली। फिलहाल यह हाथियों का दल