टिक्कर: शिलादेश गांव के देवता साहिब संदार भरेटू नाग, अपने एक दिवसीय दौरे के उपलक्ष पर पहुंचे गजियाणी गांव
Tikar, Shimla | Apr 10, 2024 आज बुधवार को शिलादेश गांव के देवता साहिब संदार भरेटू नाग अपने एक दिवसीय दौरे के उपलक्ष पर गजियाणी गांव पहुंचे। वहीं यहां पहुंचने पर तमाम लोगों के द्वारा इनका भव्य स्वागत भी किया गया और इनके साथ हजारों की संख्या में लोगों ने भी शिरकत की। वहीं यहां पर आए सभी लोगों ने देवता साहब का आशीर्वाद भी लिया व लोगों ने यहां पर मेंले का भी किया आयोजन।