मुरैना नगर: पशुपतिनाथ मेला शुभारंभ से पहले ही सैलानियों से गुलजार, रविवार को उमड़ी भारी भीड़, झूले और खरीदारी बने आकर्षण
मुरैना का पशुपतिनाथ मेला शुभारंभ से पहले ही सैलानियों से गुलजार नजर आया।आज रविवार को सुबह से ही शहर और दूर दराज से लोग मेला स्थल पहुंचे।झूला सेक्टर में बच्चों की भीड़ रही,वहीं लोग खरीदारी करते दिखे।मेला लगभग तैयार है,कुछ सेक्टरों का काम शेष है।मेले का शुभारंभ अब एक जनवरी को होगा।इस बार विशाल झूले, मौत का कुआं और सेल्फी पॉइंट,मनाली थीम,आकर्षण बने हुए हैं।