पैलानी: रामपुर गांव में एक अधेड़ लापता, परिजनों ने तालाब में डूबने की आशंका जताई
Pailani, Banda | Nov 27, 2025 बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में एक अधेड़ लापता परिजनों ने नशे में तालाब में डूबने की आशंका जताई है। पुलिस नें तालाब में उसकी तलाश की यहां तक की तालाब में जल भी डलवाया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है। वही पुलिस कहना है की तालाब में डूबा नहीं है। कहीं और जगह निकल गया होगा।