रेवाड़ी: रेवाड़ी में LIC एजेंट की पीट-पीटकर हत्या, शव घसीटा, बचाने आई महिला समेत 3 घायल
Rewari, Rewari | Dec 11, 2025 रेवाड़ी में जमीनी विवाद में एक LIC एजेंट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गांव के करीब 18-20 लोगों ने उसके सिर पर लाठी-डंडों से हमला किया। हाथ-पैर पर धारदार हथियार से कई वार किए। आरोपियों के साथ कई महिलाएं भी शामिल थीं।आरोपियों ने वारदात के बाद एलआईसी एजेंट महेश के शव को घसीटते हुए घर के बाहर फेंक दिया। आरोपी परिवार को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।