हमीरगढ़। बड़लियास रोड स्थित श्याम बिहार कॉलोनी में नालियों के अभाव से लोगों का जनजीवन बेहाल हो गया है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी कच्ची सड़क पर बहने से रास्ता पूरी तरह कीचड़ और बदबू से भर चुका है। फिसलन के कारण अब तक कई बच्चे और महिलाएं गिरकर चोटिल हो चुके हैं।