भीषण ठंड के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, ठंड का प्रकोप इस कदर रहा कि बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा और दुकानदार अलाव तापते नजर आए।बता दें कि नए वर्ष के पहले ही दिन से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि आज धूप निकली लेकिन पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी।