दलौदा: ग्राम बनी में युवाओं ने गौशाला पहुंचकर गौ माता को खिलाया एक क्विंटल 1 किलो बाजरा और गुड़
मंदसौर जिले के ग्राम बनी में युवाओं की टोली ने गौशाला पहुंचकर गौ माता को एक क्विंटल 1 किलो बाजरा एवं गुड़ खिलाया गया एवं बताया कि युवाओं की टोली हर रविवार को खिलाता है,एवं गौ माता की सेवा निश्वार्थ की जाती है एवं गौशाला में स्वच्छता का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जाता है,