विष्णुगढ़ के फाराचांच निवासी प्रवासी मजदूर की महाराष्ट्र में मौत, घर पहुंचा शव तो मचा कोहराम। नए साल के आगमन के बीच विष्णुगढ़ प्रखंड के फाराचाँच गांव में मातम पसरा हुआ है। रोजी-रोटी की तलाश में घर से दूर महाराष्ट्र गए प्रवासी मजदूर योगेंद्र महतो (पिता राजू महतो) की मौत के बाद जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, परिजनों के चीख-चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।