धमदाहा :- धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज के रूपसपुर चंदवा खेल मैदान में मीरगंज क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित मीरगंज चैंपियंस ट्रॉफी 2026 का भव्य फाइनल मुकाबला ब्रांड एलेवन इटहरी और सिक्सर एलेवन पूर्णिया के बीच खेला गया। भारी संख्या में जुटे दर्शकों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ब्रांड एलेवन इटहरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।