भितरवार: श्री राम नगर कॉलोनी में पुलिया से टकराकर लटकी कार, नहर में मिला युवक का शव
नगर भितरवार की श्री राम नगर कॉलोनी की पुलिया से टकराकर लटकी कार नहर में मिला युवक का सब। सुबह सेर पर निकले लोगों ने जब कार दुर्घटनाग्रस्त ओर नहर में युवक का सब पड़े होना पाया तो तत्काल में भितरवार पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान ग्राम मस्तूरा निवासी कुलदीप जाट के रूप में हुई है पीएम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।