नरसिंहपुर: मुर्गाखेड़ा के किसान ने सुनाई आपबीती, जंगली सूअर लाखों की फसल खा गए, मुआवजे के लिए लगाने पड़ रहे चक्कर
नरसिंहपुर के ग्राम मुर्गा खेड़ा से एक किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां मीडिया के सामने उसने अपनी आप बीती सुनते हुए कहा कि उसकी लाखों की मूंग की फसल जंगली सूअर का गए और वह कई महीनो से मुआवजे के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर काट रहा है लेकिन हर बार अधिकारी उसे मुआवजा देने का वादा तो कर देते हैं लेकिन अब तक उसे पर अमल नहीं किया गया है