नांगल शेरपुर में जोरदार धमाके के साथ गिरा रियायसी मकान, हुआ हजारों का नुकसान, पटवारी ने किया मौका मुआयना
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 28, 2025
नांगल शेरपुर में शुक्रवार एल सुबह 4:00 बजे जोरदार धमाके के साथ एक रियायसी मकान भर भरि कर गिर गया जिसमें रखा डबल बेड चारपाई कूलर पंखे व घर गृहस्ती का सामान टूट कर नष्ट हो गया। सूचना पर सुबह 10:00 बजे हल्का पटवारी ने मौका मुआयना कर फर्द रिपोर्ट तैयार की है हादसे दौरान कोई सदस्य इसमें नहीं था। पीड़ित ने प्रशासन से हादसे में हुए नुकसान के मुआवजा की मांग की है।