धार में उर्स ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी की मौत, क्या था मौत का कारण?धार में उर्स ड्यूटी के लिए धार पहुंचे खरगोन जिले के बरूड़ थाना प्रभारी, वर्तमान में लाइन पर पदस्थ करण सिंह रावत का शव धार शहर के मोहन टॉकीज क्षेत्र स्थित होटल शिवानी में शुक्रवार दोपहर 12:00 मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी होटल के सेकंड फ्लोर पर ठहरे हुए थे।