देसूरी: #एक्सीडेंट: दो बाइको में जबरदस्त भिड़ंत ,एक महिला व युवक गम्भीर हुए घायल, दो नो को किया रेफर
Desuri, Pali | Nov 11, 2025 सादड़ी थाना क्षेत्र के सादड़ी-फालना सड़क मार्ग पर मुक्तिधाम के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई ।जिससे एक महिला व युवक गम्भीर रूप से घायल हो घटना की सूचना पर मौके सादडी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सादड़ी सीएससी में पहुचाया।जहा दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया।