तहसील क्षेत्र के मिटाहठी गांव में निजी नलकूप के समीप बीती रात्रि समय तेंदुए ने गोवंशियों के झुंड पर हमला कर दिया। हमले में गोवंशी के एक बछड़े को पकड़ लिया। दौड़े किसानों के द्वारा घायल बछड़े को छुड़ाया गया। जिसने शनिवार सुबह करीब 10 बजे दम तोड़ दिया। उक्त घटना से आसपास के किसानों में व्याप्त है। किसानों ने सैंक्चुअरी विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की।