बालोद जिले में 143 केंद्र संचालित है, जहां 88 केंद्र में अब तक उठाव शुरु नहीं हो पाया है, जिला सहकारी बैंक के अनुसार जिले के 143 केंद्रों में कुल 26 लाख 98 हजार 963 क्विंटल 20 किलो ग्राम धान की खरीदी हो चुकी है, जिसमें सिर्फ 2 लाख 61 हजार 230 क्विंटल का उठाव हो पाया है। धान का उठाव करने हेतु 30 अप्रैल 2026 तय डेडलाइन तय की गई है।