गोरौल: सोधो अंधारी में श्मशान का रास्ता रोकने पर सड़क पर चिता सजाकर किया शव का दाह संस्कार
संस्कार स्थानीय लोगों ने बताया कि सोन्धो मुबारकपुर गांव निवासी दहाउर मांझी की पत्नी झपसी मांझी का मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने दाह संस्कार के लिए सोन्धो अंधारी गाछी में ले जा रहे थे कि एक व्यक्ति में श्मशान का रास्ता रोक दिया । जिसके विरोध में परिजनों ने शव को लेकर गुरुवार की दोपहर 3 सड़क पर रख कर दाह संस्कार किया ।