जिला प्रशासन द्वारा जिले मे इको टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। पर्यटक यहाँ राफ्टिंग, कैंपिंग, बोन फायर और स्थानीय व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा भविष्य में ईको कॉटेज और सूर्योदय सूर्यास्त व्यू प्वाइंट भी विकसित किए जाएंगे, जिससे पर्यटकों को प्रकृति के बीच एक संपूर्ण आनंद का अनुभव मिलेगा।