तालबेहट: पठोरियां के मजरा बंदरेला में राधा कृष्ण मंदिर में घुमंतु जाति समूह सम्मेलन एवं विशाल भंडारा का आयोजन, नेतागण रहे मौजूद
तालबेहट क्षेत्र के पठोरियां गांव के मजरा बंदरेला में राधा कृष्ण मंदिर में घुमंतू जाति समूह सम्मेलन एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन, जिसमें पहुंचे कई पदाधिकारी और स्थानीय नेतागण और भारी संख्या में लोग सम्मिलित हुए, उक्त मामले में कार्यक्रम के आयोजक विजय बाबा कबूतरा ने जानकारी देते हुए बताया, विशाल भंडारा का आयोजन हुआ है,और कई मामलों को लेकर चर्चा हुई है।