रामपुरा: रामपुरा पुलिस ने शराब मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया
सोमवार को शाम 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई कर पट्टी स्टाक रामपुरा मनासा रोड पर एक व्यक्ति हाथ मे सफेद रंग की प्लास्टीक की केन लिये खडा दिखा जिसे पास जाकर नाम पता पुछते उस व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मण पिता भेरुलाल काच्छी उम्र 51 वर्ष निवासी बानपुरा दरवाजा रामपुरा का होना बताया बाद हाथ मे लिये प्लास्टिक की केन का ढक