सुजानगढ़: सांडवा थाने में अनजान व्यक्ति द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मुकदमा हुआ दर्ज
सुजानगढ़। अनजान व्यक्ति द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप का मामला सांडवा थाने में दर्ज हुआ है। रविवार शाम करीब सात बजे सांडवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि २२ अक्टूबर को जब वह अपने खेत पर थी। इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति पानी पीने के लिए खेत में आया और पानी पीकर चला गया। थोड़ी देर बाद वही व्यक्ति वापस आया।