शाहनगर: आमा नर्सरी मोड़ के पास दो बाइकों की ज़ोरदार भिड़ंत, तीन लोग घायल
शाहनगर–पन्ना–कटनी रोड पर आमा नर्सरी मोड़ के पास सोमवार शाम करीब 4 बजे दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में पोसी निवासी 48 वर्षीय हरीचरण आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार विजय आदिवासी को मामूली चोटें आई हैं।दूसरी बाइक पर सवार रसौता निवासी विपिन बड़गैया, जो हटा से मैहर की ओर जा रहे थे, टक्कर में घायल हो गए।