बिसवां: शहरी सराय के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच प्रारंभ की
बिसवां कोतवाली क्षेत्र के बिसवां–लहरपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम शहरी सराय के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने अमर बहादुर उर्फ अमरीश (30) पुत्र रामू निवासी भगवतीपुर, थाना लहरपुर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमरीश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़े और मौत हो गई।