हरदोई: पिहानी के जहानी खेड़ा में टायर फटने से पलटी बैटरियों से लदी महेंद्रा सुप्रो गाड़ी, 5 लोग हुए घायल
Hardoi, Hardoi | Jan 7, 2026 जानकारी के अनुसार, महेंद्रा सुप्रो गाड़ी का चालक शाहजहाँपुर से बैटरियां लादकर सीतापुर स्थित सूर्या कंपनी ले जा रहा था। गाड़ी में चालक सहित करीब 4 से 5 लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी जहानी खेड़ा में महिम खां होंडा एजेंसी के सामने पहुँची, तभी अचानक तेज धमाके के साथ गाड़ी का टायर फट गया। रफ्तार में होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।