आपको बता दें जनपद अलीगढ़ के*थाना टप्पल-* के कस्बा जट्टारी के रहने वाले माधव शर्मा बीती रात ईको गाड़ी से सवार होकर नोएडा के परी चौक से अपने गंतव्य की ओर आ रहे थे, तभी थाना टप्पल क्षेत्र के क्वालिटी रेस्टोरेंट के पास उनकी ईको गाड़ी को रोककर 3-4 अभियुक्तों द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना कारित की गई, पीड़ित माधव शर्मा का मेडिकल कराया जा चुका है।