घंसौर मुख्यालय के नामदेव बुक डिपो के सामने एक अज्ञात व्यक्ति बीमार अवस्था में रोड पर पड़ा था आज 6 दिसंबर 2025 दिन शनिवार नामदेव बुक डिपो के संचालक मनोज नामदेव द्वारा देखा गया कि एक बीमार व्यक्ति पड़ा है तुरंत नामदेव बुक डिपो के संचालक ने 108 पर फोन लगाया तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर पहुंचाया गया जहां पर अज्ञात व्यक्ति का इलाज जारी घं