ओम नगर निवासी फौजी की CM से शिकायत के बाद लाखों की ठगी करने वाले बैंक कर्मियों और ठेकेदार पर केस दर्ज, ASP ने दिया बयान
Raebareli, Raebareli | Nov 19, 2025
मिल एरिया थाना क्षेत्र के,ओम नगर निवासी फौजी,पूनम चंद्र ने बैंक कर्मियों और,ठेकेदार द्वारा की गई करीब,15 लाख रुपए की ठगी के मामले में,मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।जिसको लेकर एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बयान जारी करते हुए बताया कि, मामले की जांच की जा रही है।और आगे की कार्रवाई की जाएगी,लोन देने के नाम पर की गई थी ठगी