नवादा: नवादा में बिजली की पोल पर तारों का अंबार, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना, दुरुस्त करने की मांग
Nawada, Nawada | Nov 20, 2025 नवादा के मेन रोह बाजार आदि स्थानों पर इस तरह से झुलसा हुआ बिजली का तार देखने को मिलता है। कभी-कभी तो कॉल में करंट आ भी जाता है। या व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो एक घटना भी बड़ा हो सकता है। 4:30 गुरुवार की तस्वीर है।