माधौगढ़: भीमनगर गांव में पुलिया के पास नाली में गड्ढा, लोग परेशान, कहीं बच्चे न गिर जाएं, प्रधान नहीं सुन रहे
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के भीमनगर गांव में पुलिया के पास बनी नाली में गड्ढा होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाली में बना यह गड्ढा हादसे को दावत दे रहा है,जिससे गांव के लोग लगातार भय के साये में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।गांव के एक युवक ने दिन गुरुवार समय 5 बजे बताया कि उसके घर के ठीक सामने नाली में बड़ा गड्ढा हो गया है।