घुमारवीं: पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मंत्री के दबाव में काम कर रहा, दिया ज्ञापन DSP घुमारवीं को
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मंत्री के दबाव में काम कर रहा है और इससे आम जनता परेशान हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने अपने कामकाज का रवैया नहीं सुधारा तो भाजपा भविष्य में और भी उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के अधिकारों और न्याय की लड़ाई सड़कों पर उतरकर भी लड़ेगी।