नीमडीह: गुंडा के गोलाचिपा में शाम ढलते ही झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी
नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के गुंडा गांव के टोला गोलचिपा में मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी दिन के उजाले में ही निकल गया. हाथी निकलने की सूचना पर आसपास के लोग हाथी देखने व हाथी को जंगल की खदड़ने लिए पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलते ही हाथी जंगल से गांव की ओर रुख कर जा रहे हैं और किसानों के खेत में लगे धान वह सब्जी के फसल को खाते