मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के खुटौना थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।