जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में टाइल गोदाम की दीवार भरभराकर गिरी, इलाके में हड़कंप,दीवार गिरने से दो युवक मलबे में दबे, लोगों ने बचाया।घायलों को मलवे से निकालकर सीएचसी जहांगीराबाद भेजा गया घटना के समय दीवार के पास खेल रहा मासूम बाल-बाल बचा,बुधवार को गोदाम में उतरी थी टाइलों से भरी गाड़ीसूचना पर पुलिस, नगर पालिका, फायर ब्रिगेड और अधिकारी पहुंचे।