पालीगंज: निरखपुर टोला के पास ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
Paliganj, Patna | Nov 23, 2025 पालीगंज के निरखपुर टोला गांव के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार में रहे ट्रक ने बाइक सवार पिता और पुत्र को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि मृत के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक मसौढ़ी करने वाला नीतीश कुमार 20 वर्षीय और घायल उसके पिता सतेंद्र वर्मा बताया गया है। घटा रविवार की सुबह 9:15 के करीब की है।